विवाह में विलंब दूर करने, वैवाहिक जीवन से कलह का नाश करने, परिवार से अनबन दूर करने, जीवन में तनाव मिटाने, कारोबार में नुकसान से निजात पाने, कुंडली से मांगलिक दोष के अशुभत्व को दूर करने, पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी को दूर करने और अनअपेक्षित अकस्मात का निवारण करने के लिए दिनांक 19 दिसंबर 2023, मंगलवार को मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी के दिन, श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर, उज्जैन के आचार्यों द्वारा आयोजित मांगलिक दोष निवारण महापूजा, भात पूजा एवं श्री मंगलनाथ महादेव महा अभिषेक में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें।
ऑनलाइन पूजा का लाभ निश्चित तौर पर मिलता है। किसी भी पूजा में सबसे अधिक महत्व नाम और गोत्र का होता है। आप पूरे विश्व में कहीं भी रहने पर आपकी पहचान आपके नाम और गोत्र से होती है, तो पूजा किसके नाम से आयोजित हो रही है यह निर्धारित करता है कि पूजा का फल किसे मिलेगा।कोई भी समस्या, बीमारी या दोष हो सभी पूजाओं को नाम और गोत्र से ही संपन्न किया जा सकता है। ऐसे में किसी भी तीर्थ स्थान या मंदिर में आपके नाम और गोत्र के उच्चारण से पूजा का फल आपको प्राप्त होता है।
ऑनलाइन पूजा का लाभ निश्चित तौर पर मिलता है। किसी भी पूजा में सबसे अधिक महत्व नाम और गोत्र का होता है। आप पूरे विश्व में कहीं भी रहने पर आपकी पहचान आपके नाम और गोत्र से होती है, तो पूजा किसके नाम से आयोजित हो रही है यह निर्धारित करता है कि पूजा का फल किसे मिलेगा।कोई भी समस्या, बीमारी या दोष हो सभी पूजाओं को नाम और गोत्र से ही संपन्न किया जा सकता है। ऐसे में किसी भी तीर्थ स्थान या मंदिर में आपके नाम और गोत्र के उच्चारण से पूजा का फल आपको प्राप्त होता है।