12 हनुमान जी के नाम | Hanuman Ji Ke Naam

12 हनुमान जी के नाम

क्या आप जानते हैं हनुमान जी के 12 नामों का रहस्य? जानिए इन नामों से कैसे पाएं हनुमान जी की अपार शक्ति और आशीर्वाद!


12 हनुमान जी के नाम | Hanuman Ji Ke Naam

मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन श्रद्धालु विधिपूर्वक उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से उनकी आराधना करते हैं, उनकी हर इच्छा पूरी होती है। हनुमान जी के अनेक नाम हैं, लेकिन उनके 12 नामों का विशेष महत्व माना जाता है, जिससे द्वादश नामावली भी कहा जाता है।

कहते हैं कि जो जातक प्रतिदिन हनुमान जी के इन 12 पवित्र नामों व मंत्रों का जप करते हैं, उनके सारे दुःख दूर होते हैं, और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

हनुमान जी के 12 नाम व मंत्र

  1. हनुमान
    ॐ श्री हनुमते नमः।

  2. अञ्जनी सुत
    ॐ अञ्जनी सुताय नमः।

  3. वायु पुत्र
    ॐ वायुपुत्राय नमः।

  4. महाबल
    ॐ महाबलाय नमः।

  5. रामेष्ट
    ॐ रामेष्ठाय नमः।

  6. फाल्गुण सखा
    ॐ फाल्गुण सखाय नमः।

  7. पिङ्गाक्ष
    ॐ पिंगाक्षाय नमः।

  8. अमित विक्रम
    ॐ अमितविक्रमाय नमः।

  9. उदधिक्रमण
    ॐ उदधिक्रमणाय नमः।

  10. सीता शोक विनाशन
    ॐ सीताशोकविनाशनाय नमः।

  11. लक्ष्मण प्राण दाता
    ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः।

  12. दशग्रीव दर्पहा
    ॐ दशग्रीवस्य दर्पाय नमः।

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook