वैष्णव योगिनी एकादशी 2025
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

वैष्णव योगिनी एकादशी 2025

क्या आप जानना चाहते हैं कि वैष्णव योगिनी एकादशी 2025 में कब है और इसका धार्मिक रहस्य क्या है? पढ़िए तिथि, महत्व, पूजन विधि और व्रत कथा से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी!

वैष्णव योगिनी एकादशी के बारे में

वैष्णव योगिनी एकादशी हिंदू धर्म की एक पवित्र तिथि है, जो आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष में आती है। इस दिन व्रत रखकर विष्णु भगवान की पूजा की जाती है। यह व्रत पापों से मुक्ति और मोक्ष का मार्ग प्रदान करता है। इस लेख के माध्यम से जानते हैं इसके बारे में...

वैष्णव योगिनी एकादशी 2025

  • 2025 में कब है वैष्णव योगिनी एकादशी?
  • वैष्णव योगिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त व तिथि
  • वैष्णव योगिनी एकादशी क्या है?
  • वैष्णव योगिनी एकादशी का महत्व
  • वैष्णव योगिनी एकादशी के दिन किसकी पूजा करें?
  • वैष्णव योगिनी एकादशी कौन लोग मनाते हैं?
  • वैष्णव योगिनी एकादशी की पूजा कैसे करें?
  • वैष्णव व स्मार्त में क्या अंतर है?
  • वैष्णव योगिनी एकादशी पूजा के लाभ

2025 में कब है वैष्णव/गौण योगिनी एकादशी?

भक्तों नमस्कार! श्री मंदिर पर आपका स्वागत है! योगिनी एकादशी निर्जला एकादशी के बाद और देवशयनी एकादशी से पहले आती है। उत्तर भारतीय पञ्चाङ्ग के अनुसार योगिनी एकादशी आषाढ़ माह में कृष्ण पक्ष के दौरान पड़ती है। इस एकादशी पर व्रत रखने व भगवान विष्णु की उपासना करने से अट्ठासी हज़ार ब्राह्मणों को भोजन कराने सामान फल प्राप्त होता है। अन्य एकादशियों की तरह ये एकादशी भी भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन व्रत रखने वाले जातक को धन-समृद्धि के साथ-साथ जीवन के उपरांत मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। वहीं इस इस साल योगिनी एकादशी 2 दिन मनाई जाएगी। पहले दिन गृहस्थ जातक, और दूसरे दिन वैष्णव जातक उपासना करेंगे, जिसे वैष्णव परिवर्तिनी एकादशी कहा जायेगा।

चलिए जानते हैं कि वैष्णव/गौण योगिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त व तिथि

  • वैष्णव/गौण योगिनी एकादशी आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर 22 जून 2025, रविवार को मनाई जाएगी।
  • एकादशी तिथि 21 जून 2025, शनिवार को सुबह 07 बजकर 18 मिनट पर प्रारंभ होगी।
  • एकादशी तिथि का समापन 22 जून 2025, रविवार को सुबह 04 बजकर 27 मिनट पर होगा।
  • पारण का समय - 23 जून, सोमवार को प्रातः 05 बजकर 09 मिनट से 07 बजकर 53 मिनट तक रहेगा।
  • पारण के दिन द्वादशी सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगी।

वैष्णव/गौण योगिनी एकादशी के अन्य शुभ मुहूर्त

मुहूर्तसमय
ब्रह्म मुहूर्त  03:46 ए एम से 04:27 ए एम तक
प्रातः सन्ध्या  04:07 ए एम से 05:09 ए एम तक
अभिजित मुहूर्त  11:33 ए एम से 12:27 पी एम तक
विजय मुहूर्त  02:17 पी एम से 03:12 पी एम तक
गोधूलि मुहूर्त  06:50 पी एम से 07:11 पी एम तक
सायाह्न सन्ध्या  06:52 पी एम से 07:53 पी एम तक
अमृत काल  01:16 पी एम से 02:44 पी एम तक
निशिता मुहूर्त  11:40 पी एम से 12:21 ए एम, जून 23 तक
त्रिपुष्कर योग 05:38 पी एम से 01:21 ए एम, जून 23 तक

योगिनी एकादशी महत्व

हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए हर मास में आने वाली कृष्ण व शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौराणिक ग्रंथों में हर एकादशी का अपना अलग महत्व बताया गया है। वहीं आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी योगिनी एकादशी के नाम से मनाई जाती है।

चलिए जानते हैं

  • योगिनी एकादशी क्या है?
  • योगिनी एकादशी महत्व क्या है?

योगिनी एकादशी क्या है?

वर्ष भर में चौबीस एकादशी तिथियां होती हैं। और जब मलमास होता है तो एकादशियों की संख्या 26 हो जाती है। इन्हीं एकादशी तिथियों में एक एकादशी व्रत ऐसा भी है, जिसे यदि पूरी आस्था से किया जाए तो सभी पाप नष्ट हो जाते हैं, साथ ही मृत्यु के पश्चात् मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह है आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी, जिसे योगिनी एकादशी कहते हैं। इस एकादशी पर भगवान विष्णु अपने उपासक को मनोवांछित फल देते हैं।

योगिनी एकादशी महत्व क्या है?

भगवान विष्णु के भक्तों के लिए योगिनी एकादशी का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि पांडव भाइयों में भीम को छोड़कर सभी हर मास में आने वाली दोनों एकादशी तिथियों पर व्रत रखते थे। एक बार युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से आषाढ़ की योगिनी एकादशी व्रत का महात्म्य सुनाने का आग्रह किया। इसपर भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा कि जो जातक श्रद्धापूर्वक योगिनी एकादशी का व्रत करते हैं, एवं भगवान विष्णु की आराधना करते हैं, उन्हें सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है, और जीवन में सभी सुख भोगने के बाद बैकुंठधाम की प्राप्ति होती है।

आपको बता दें कि योगिनी एकादशी पर विष्णु पूजा के साथ-साथ पीपल के वृक्ष की पूजा करने का भी विशेष महत्व होता है।

वैष्णव योगिनी एकादशी के दिन किसकी पूजा करें?

वैष्णव योगिनी एकादशी के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के चतुर्भुज रूप, विशेषकर शयन मुद्रा में पूजन का विधान है। श्रद्धालु तुलसी पत्र, पंचामृत, फल, दीप और धूप आदि से भगवान विष्णु की आराधना करते हैं। साथ ही, व्रती दिनभर उपवास रखकर भजन, कीर्तन और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करते हैं।

वैष्णव योगिनी एकादशी कौन लोग मनाते हैं?

वैष्णव योगिनी एकादशी मुख्यतः वैष्णव संप्रदाय, हिंदू धर्म के अनुयायी, विशेषकर वे लोग जो एकादशी व्रत नियमित रूप से रखते हैं, उनके द्वारा मनाई जाती है। यह व्रत गृहस्थ, ब्रह्मचारी, और साधक सभी के लिए उपयुक्त है। जो व्यक्ति मोक्ष, शुद्धि और पुण्य की प्राप्ति की कामना करता है, वह इस व्रत को श्रद्धा से करता है।

वैष्णव योगिनी एकादशी की पूजा कैसे करें?

  • योगिनी एकादशी का व्रत और पूजन ब्रह्मा, विष्णु समेत तीनों लोकों की पूजा के समान है।
  • योगिनी एकादशी का व्रत रखने वाले जातक को एक दिन पहले, यानि दशमी तिथि पर सूर्यास्त के बाद भोजन नहीं करना चाहिए और रात्रि में भगवान विष्णु का स्मरण करके ही सोना चाहिए।
  • व्रत वाले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-ध्यान के बाद व्रत का संकल्प करें।
  • इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं।
  • भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी, ऋतु फल और तिल का प्रयोग अवश्य करें।
  • योगिनी एकादशी पर दिन भर अन्न-जल का सेवन न करें, शाम को पूजा के बाद फलाहार कर सकते हैं।
  • व्रत वाले दिन किसी की बुराई करने या झूठ बोलने से बचें।
  • योगिनी एकादशी के दिन तांबा, चावल और दही का दान अवश्य करना चाहिए।
  • एकादशी के अगले दिन किसी निर्धन व ब्राह्मण को भोजन कराकर दान-दक्षिणा दें, और बताए गये पारण समय में अपना व्रत खोलें।

वैष्णव व स्मार्त में क्या अंतर है?

जिस व्यक्ति ने किसी वैष्णव संप्रदाय के गुरु या धर्माचार्य से दीक्षा लेकर कंठी-तुलसी माला, तिलक आदि धारण करते हुए तप्त मुद्रा से शंख-चक्र अंकित करवाए हों, वे सभी 'वैष्णव' के अंतर्गत आते हैं।

वहीं ऐसे व्यक्ति, जो वेद-पुराणों पढ़ने वाले हैं, आस्तिक हैं, पंच देवों यानि गणेश, विष्णु,‍ शिव, सूर्य व दुर्गा के उपासक व गृहस्थ हैं, 'स्मार्त' कहे जाते हैं।

वैष्णव योगिनी एकादशी पूजा के लाभ

  • इस व्रत को करने से पापों का नाश होता है और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • योगिनी एकादशी व्रत करने से पूर्व जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है।
  • शास्त्रों में उल्लेख है कि इस व्रत का पुण्य हजारों गौदान के बराबर होता है।
  • यह व्रत शरीर, मन और आत्मा की शुद्धि के लिए अत्यंत प्रभावशाली माना गया है।
  • जिन लोगों पर रोग, क्लेश या मानसिक तनाव हो, उनके लिए यह व्रत विशेष फलदायी होता है।
  • इस व्रत से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सफलता आती है।
  • हमारी कामना है कि आपको वैष्णव निर्जला एकादशी व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त हो, और भगवान विष्णु आपको सुखी-समृद्ध जीवन का वरदान दें।
divider
Published by Sri Mandir·June 11, 2025

Did you like this article?

आपके लिए लोकप्रिय लेख

और पढ़ेंright_arrow
Card Image

बुध प्रदोष व्रत की तिथि, पूजा विधि और महत्व

बुध प्रदोष व्रत 2025 की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और धार्मिक महत्व की जानकारी पाएं। यह व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और बुद्धवार के दिन पड़ता है।

right_arrow
Card Image

दामोदर द्वादशी 2025 की तिथि, पूजा विधि और महत्व

दामोदर द्वादशी 2025 की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और धार्मिक महत्व की जानकारी प्राप्त करें। यह व्रत भगवान विष्णु के दामोदर रूप की पूजा के लिए विशेष माना जाता है।

right_arrow
Card Image

श्रावण पुत्रदा एकादशी 2025 की तिथि, व्रत कथा और पूजा विधि

श्रावण पुत्रदा एकादशी 2025 की तिथि, व्रत कथा, पूजा विधि और धार्मिक महत्व की संपूर्ण जानकारी जानें। संतान प्राप्ति और सुख-समृद्धि के लिए यह एक विशेष एकादशी मानी जाती है।

right_arrow
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook