बुधवार के दिन करें ये उपाय

बुधवार के दिन करें ये उपाय

मिलगी गणेश जी की विशेष कृपा


बुधवार के दिन करें ये उपाय (Do this remedy on Wednesday)

हिन्दू धर्म में भगवान, देवता और उनके गडों का बहुत महत्व है। ठीक इसी तरह सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है। जैसे सोमवार भगवान भोलेनाथ और मंगलवार बजरंगबली की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है और इसी तरह बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। गणेश शब्द का अर्थ होता है जो समस्त जीव जाति के ईश अर्थात् स्वामी हो। गणेश जी को विनायक भी कहते हैं। विनायक शब्द का अर्थ है विशिष्ट नायक। सभी कार्यों का आरम्भ जिस देवता का पूजन से होता है, उन्हीं को विनायक कहा जाता है।

**बुधवार के दिन क्या करें ? (What to do on Wednesday?) **

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन करियर व कारोबार में तरक्की के लिए भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है। कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करना चाहिए। साथ ही इस दिन परिवार के साथ हरी मूंग की दाल का सेवन करना भी लाभकारी माना जाता है। ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और भगवान गणेश व लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं और कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इसका पाठ करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में उन्नति मिलती है। लेकिन इसको करने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करने के बाद भगवान गणेश की आरती जरूर करें। बुधवार के दिन करने वाले 10 उपाय (10 remedies to be done on Wednesday) दूर्वा

  • बुधवार के दिन गणपति जी की पूजा के समय 21 दूर्वा जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। गुड़ का भोग
  • बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर गुड़ का भोग लगाना चाहिए। इससे गणेश भगवान के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। हरी वस्तुओं का दान
  • बुधवार के दिन हरी वस्तुओं का दान करना चाहिए। जैसे मूंग की दाल, हर रंग के वस्त्र दान कर सकते हैं। हरे रंग की चूड़ियां
  • बुधवार के दिन सुहागिन महिलायें को हरे रंग की चूड़ियां दान करने के बोला जाता है जिसे विशेष कर शुभ माना गया है। मंत्र का जाप
  • बुधवार के ​दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए पूजा करते समय ‘ॐ ग्लौम गणपतयै नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे गणेश भगवान प्रसन्न होकर अपने जातकों के सभी विघ्न हर लेते हैं। पन्ना
  • बुध दोष का प्रभाव करने के लिए बुधवार के दिन जातक को अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली यानि कनिष्ठा उंगली में पन्ना पहनना चाहिए। सोने के आभूषण
  • बुध दोष की वजह से करियर में रुकावटें आती हैं और बुध दोष से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन सोने के आभूषण धारण करना बेहद लाभकारी माना जाता है। लाल रंग का झंडा
  • बुध दोष से छुटकारा पाने के लिए घर की पूर्व दिशा में लाल रंग का झंडा लगाना लाभकारी माना जाता है। इसी कुंडली में बुध दोष खत्म होता है। किन्नर को दान
  • बुधवार के दिन किसी किन्नरों धन और श्रृंगार की सामग्री दान करनी चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद बुध ग्रह मजबूत होता है। ये उपाय करने व्यापार में तरक्की मिलती है। हरे वस्त्र
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को किसी काम में असफलता मिल रही है और उस काम को सफलतापूर्वक संपन्न करना चाहते हैं तो बुधवार के दिन हरे कपड़ों का दान करना चाहिए। दुर्गा सप्तशती का पाठ
  • बुधवार के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से जीवन में किसी तरह का अनिष्ट नहीं होता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
    

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

अभी डाउनलॉड करें श्री मंदिर एप

करें ईश्वर की भक्ति कहीं भी, कभी भी।

Play StoreApp Store
srimandir devotees