इस भजन को सुनकर मन को शांति और आध्यात्मिक आनंद मिलता है।
इस भजन के शब्द आपके दिल के बहुत करीब आते हैं, क्योंकि ये भजन श्याम के प्यार की तलाश और उस प्यार को पाने की गहरी चाहत को दिखाता है। जब आप इस भजन को सुनते या गाते हैं, तो आपके मन में भी वही भावना जागृत होती है जो राधारानी के हृदय में थी। इस भजन को सुनते हुए आपको भी वही शांति और सुख मिलेगा जो राधा को मिला था।
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा,
श्याम देखा, घनश्याम देखा,
ओ बंसी बजाते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने मथुरा मैं देखा,
बंसी बजाते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने गोकुल मैं देखा
गैया चराते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन मैं देखा
रास रचाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने गतिपुरा मैं देखा,
गोवर्धन उठाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने सर्वजगत मैं देखा,
राधा राधा जपते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा ॥
श्याम देखा, घनश्याम देखा,
ओ बंसी बजाते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
Did you like this article?
श्री राम स्तुति पढ़ें और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। भक्ति और शांति के लिए अभी पाठ करें
"तेरी जय हो गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश की कृपा से हर बाधा को पार करें। भक्ति का अद्भुत अनुभव करें!"
"गौरी के पुत्र गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति लाएं। भक्ति का अनुभव करें!"