ले के पूजा की थाली ज्योत मन की जगाली
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

ले के पूजा की थाली ज्योत मन की जगाली

"ले के पूजा की थाली" भजन के संपूर्ण हिंदी लिरिक्स पढ़ें और भक्तिभाव से भगवान की कृपा प्राप्त करें।

ले के पूजा की थाली भजन के बारे में

"ले के पूजा की थाली" एक भक्तिमय भजन है जो श्रद्धालुओं द्वारा देवी माँ की आराधना में गाया जाता है। इस भजन में भक्त माँ के चरणों में पूजा की थाली अर्पित कर आशीर्वाद मांगते हैं। इसमें माँ की महिमा, कृपा, और भक्तों पर उनकी असीम दया का सुंदर वर्णन किया गया है।

ले के पूजा की थाली

ले के पूजा की थाली, ज्योत मन की जगाली,

तेरी आरती उतारूँ, भोली माँ ।

तू जो दे दे सहारा, सुख जीवन का सारा,

तेरे चरणों पे वारुण, भोली माँ ॥

धूल तेरे चरणों की ले कर माथे तिलक लगाया ।

यही कामना लेकर मैया द्वारे तेरे मैं आया ।

रहूँ मैं तेरा हो के, तेरी सेवा में खो के,

सारा जीवन गुजारूं, भोली माँ ॥

सफल हुआ यह जनम के मैं था जन्मो से कंगाल ।

तुने भक्ति का धन देके कर दिया मालोमाल ।

रहे जब तक यह प्राण, करूँ तेरा ही ध्यान,

नाम तेरा पुकारूं, भोरी माँ ॥

divider
Published by Sri Mandir·March 21, 2025

Did you like this article?

srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook