
श्याम नाम की भक्ति में डूब जाइए। यहाँ पढ़ें खाटू श्याम जी के मधुर भजन, सरल हिंदी में लिखे भजन लिरिक्स जो मन को शांति और श्रद्धा से भर दें।
खाटू श्याम जी के भजन सुनने और गाने से मन में आस्था, विश्वास और गहरी शांति का अनुभव होता है। ये 10 खास खाटू श्याम भजन आपके दिल को भक्ति और उम्मीद से भर देंगे। इनके लिरिक्स पढ़िए और श्याम बाबा की कृपा व करुणा को अपने जीवन में महसूस कीजिए।
खाटू श्याम जी के भजन मन को सहज ही अपनी ओर खींच लेते हैं। इनके शब्द सुनते या पढ़ते ही दिल हल्का महसूस करता है और सोच में ठहराव आने लगता है। श्याम बाबा के भजन जीवन की थकान को कम करते हैं और मन में भरोसा, संतुलन और सच्ची भक्ति का भाव जगा देते हैं।
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से।।
खाटू वाले श्याम तेरी, शरण में आ गयो, श्याम प्रभु रूप तेरो, नैणां में समां गयो, बिसरावे मत बाबा, हार मानी तेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से।।
बालक हूँ मैं तेरो श्याम, मुझको निभायले, दुखड़े को मारयो मन्ने, कालजे लगायले, पथ दिखलादे बाबा, काढ़ दे अँधेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से।।
मुरली अधर पे, कदम तले झूमे हैं, भक्त खड़ा तेरे, चरणां ने चूमे हैं, खाली हाथ बोल कया, जाऊ तेरे नेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से।।
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से।।
Dinanath meri baat - Rajasthani bhajan by Sanju Sharma
सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये है, मेरे सरकार आये है, लगे कुटिया भी दुल्हन सी, लगे कुटिया भी दुल्हन सी, मेरे सरकार आये है, सजा दो घर को गूलशन सा, मेरे सरकार आये है।।
पखारो इनके चरणो को, बहा कर प्रेम की गंगा, बहा कर प्रेम की गंगा, बिछा दो अपनी पलको को, मेरे सरकार आये है, सजा दो घर को गूलशन सा, मेरे सरकार आये है।।
(सरकार आ गए है मेरे गरीब खाने मे, आया है दिल को सुकून उनके करीब आने में, मुद्द्त से प्यासी अखियो को मिला आज वो सागर, भटका था जिसको पाने के खातिर इस ज़माने में।)
उमड़ आई मेरी आँखे, देख कर अपने बाबा को, देख कर अपने बाबा को, हुई रोशन मेरी गलियां, मेरे सरकार आये है, सजा दो घर को गूलशन सा, मेरे सरकार आये है।।
तुम आकर फिर नहीं जाना, मेरी इस सुनी दुनिया से, मेरी इस सुनी दुनिया से, कहूँ हर दम यही सब से, मेरे सरकार आये है, सजा दो घर को गूलशन सा, मेरे सरकार आये है।।
सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये है, मेरे सरकार आये है, लगे कुटिया भी दुल्हन सी, लगे कुटिया भी दुल्हन सी, मेरे सरकार आये है, सजा दो घर को गूलशन सा, मेरे सरकार आये है।।
Singer – Raj Pareek Ji
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है, मेरे मांझी बन जाओ, मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ, हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।।
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता, बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता, बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता, मिलता ना किनारा है, ना कोई और सहारा हैं, हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।।
तुमसे ही जीवनमेरा, ओ मेरे बाबा, कैसे चलेगा समझ ना आता, कैसे चलेगा समझ ना आता, तुम धीर बंधाते हो, तो साँसे चलती है, मुझे समझ ना आता है, मेरी क्या ग़लती है, हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।।
परिवार मेरा तेरे गुण है गाता, दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता, दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता, उन्हें तुझपे भरोसा है, तूने पला पोसा हैं , हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।।
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है, मेरे मांझी बन जाओ, मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ, हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।।
Singer – Kanhaiya Mittal
कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है, थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात।।
दरबार साँवरिया, ऐसो सज्यो प्यारो, दयालु आपको, सेवा में साँवरिया, सगला खड़ा डीके, हुकुम बस आपको, सेवा में थारी, सेवा में थारी, म्हाने आज बिछ जाणो है, थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात।।
कीर्तन की है तैयारी, कीर्तन करा जमकर, प्रभु क्यूँ देर करो, वादों थारो दाता, कीर्तन में आणे को, घणी क्यूँ देर करो, भजना सू थाणे, भजना सू थाणे, ओ बाबा आज रिझाणो है, थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात।।
जो कुछ बण्यो म्हासु, अर्पण प्रभु सारो, प्रभु स्वीकार करो, नादान सू गलती, होती ही आई है, प्रभु मत ध्यान धरो, “नंदू” साँवरिया, “नंदू” साँवरिया, थारो दास पुराणो है, थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात।।
कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है, थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात।।
Kirtan Ki Hai Raat - Jaya Kishori Ji by gourav gupta
साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाए, जिंदगी से दुःखो की, विदाई हो जाए, एक नजर कृपा की डालो, मानूंगा अहसान, संकट हमारा कैसे टलेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
सुना हमने सभी से, खिवैया एक ही है, घूम ले सारी दुनिया, कन्हैया एक ही है, अबकी अबकी पार लगाओ, मानूंगा अहसान, हमको किनारा कैसे मिलेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
पानी है सर से ऊपर, मुसीबत अड़ गई है, आज हमको तुम्हारी, जरुरत पड़ गई है, अपने हाथ से हाथ पकड़लो, मानूंगा अहसान, साथ हमारे कौन चलेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
तुम्हारे दर पे शायद, हमेशा धर्मी आते, आज पापी आया है, श्याम काहे घबराते, हमने सुना है तेरी नजर में, सब हे एक समान, इसका पता तो आज चलेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
वो तेरे भक्त होंगे, जिन्हे तुमने है तारा, बता ऐ मुरली वाले, कौन सा तीर मारा, भक्त तुम्हारे भक्ति करते, लेते रहते नाम, काम तो उनका करना पड़ेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
वो रिश्तेदार होंगे, करते रहते बढ़ाई, तेरे हम कुछ ना लगते, हमने की क्या बुराई, अपनों का सब साथ निभाए, रखते उनका ध्यान, जो है पराया किससे कहेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
गिरते को क्या गिराना, श्याम इतना बताओ, मजा तो तब आएगा, उसे आकर उठाओ, अब तो बिगड़ी बात बनाओ, इसमें तुम्हारी शान, बिगड़े हुए का क्या बिगड़ेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
गुनाह कर करके हारा, श्याम तुमको पुकारा, जहान में जो है अकेला, उसे तेरा सहारा, दिन दुखी का साथ निभा दो, दे दो दया का दान, मेरा भी बेड़ा पार लगेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
नाम जितना सुना है, उतने दातार हो क्या, दयालु हो कितने तुम, फैसला आज होगा, अब तक केवल सुनते आए, अब देखेंगे श्याम, भरम हमारा आज मिटेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
देखकर मुझको दर पे, श्याम शरमा गए क्या, मिली जो मुझसे नजरे, पसीने आ गए क्या, ये है परीक्षा तेरी मोहन, सुनले देकर ध्यान, जो कुछ घटेगा तेरा घटेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
पाप की गठरी सर पे, लाद कर मैं हूँ लाया, बोझ कुछ हल्का कर दे, उठाने ना पाया, धर्म की राह बता ‘बनवारी’, हो जाए कल्याण, इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
Singer/ Lyrics – Jai Shankar Ji Chaudhary
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं, ये दुनिया वाले जलते हैं, हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
बाबा ने हमको चलना सिखाया, बाबा ने हमको चलना सिखाया, सब भक्तो से मिलना सिखाया, सब भक्तो से मिलना सिखाया, हम तो सीना तान निकलते हैं, हम तो सीना तान निकलते हैं, हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
बाबा हमारा साथी कहाए, बाबा हमारा साथी कहाए, बन के सहारा नाती कहाए, बन के सहारा नाती कहाए, हम तो इनके भरोसे पलते हैं, हम तो इनके भरोसे पलते हैं, हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
दुनिया वाले क्या पहचाने, दुनिया वाले क्या पहचाने, श्याम हमारे दिल की जाने, श्याम हमारे दिल की जाने, इनके नाम से संकट टलते हैं, इनके नाम से संकट टलते हैं, हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
‘दास कन्हैया’ भजन सुनाए, ‘दास कन्हैया’ भजन सुनाए, बाबा ये तेरी किरपा चाहे, बाबा ये तेरी किरपा चाहे, इनके नाम के दीपक जलते हैं, इनके नाम के दीपक जलते हैं, हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं, ये दुनिया वाले जलते हैं, हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
Singer : Sanjay Mittal
प्यारा सा मुखड़ा, घुंघराले केश, कलयुग का राजा, खाटु नरेश, हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी, भक्तो का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।।
बन संवर के बैठा, ये तो दरबार अपना लगा के, देख लो करिश्मा, श्याम चरणों में सर को झुका के, कष्ट कटे दुखड़े मिटे, देता छुटकारा है, मेरा श्याम धणी, भक्तो का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।।
आ रहे है लाखो, श्याम बाबा का करते है दर्शन, ध्यान से जो देखे, इनके चेहरे में है वो आकर्षण, दीवाना कर देता, ऐसा जादुगारा है, मेरा श्याम धणी, भक्तो का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।।
जो भी हो जरुरत, सच्चे मन से तू अर्जी लगा दे, चाहिए अगर कुछ, इसकी चौखट पे पल्ला बिछा दे, कितनो के किस्मत की, रेखा को संवारा है, मेरा श्याम धणी, भक्तो का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।।
मुझको जो कुछ मिला है, कैसे शब्दों में वर्णन करूँ मैं, बार बार आकर, इस दाता के पइया पडूँ मैं, दिल मेरा यूँ बोले, ‘बिन्नू’ ये तुम्हारा है, मेरा श्याम धणी, भक्तो का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।।
प्यारा सा मुखड़ा, घुंघराले केश, कलयुग का राजा, खाटु नरेश, हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी, भक्तो का दुलारा है, मेरा श्याम धणी।।
प्यारा सा मुखड़ा घुँघराले केश - कुमार दीपक - सावरिया
भरदे रे श्याम झोली भरदे, भरदे, ना बहला ओ बातों में, ना बहला ओ, बातों में।।
नादान है अनजान हैं, श्याम तू ही मेरा भगवान है, तुझे चाहूं तुझे पाऊं, मेरे दिल का यही अरमान है, पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ले, सब लिखा है आंखों में, भरदे रे श्याम झोली भरदे।।
दिन बीते बीती रातें, अपनी कितनी हुई रे मुलाकातें, तुझे जाना पहचाना, तेरे झूठे हुए रे सारे वादे, भूले रे श्याम तुम तो भूले, क्या रखा है बातों में, भर दे रे श्याम झोली भरदे।।
मेरी नैया ओ कन्हैया, पार करदे तू बनके खिवैया, मैं तो हारा, गम का मारा, आजा आजा ओ बंशी के बजैया, लेले रे श्याम अब तो लेले, लेले, मेरा हाथ हाथों में, भर दे रे श्याम झोली भरदे।।
मैं हूं तेरा तू है मेरा, मैंने डाला तेरे दर पे डेरा, मुझे आस है विश्वास है, श्याम भर देगा दामन तु मेरा, झूमें रे श्याम ‘नन्दू’ झूमें, झूमें, तेरी बांहों में, भर दे रे श्याम झोली भरदे।।
भरदे रे श्याम झोली भरदे, भरदे, ना बहला ओ बातों में, ना बहला ओ, बातों में।।
Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De
दिल में तू श्याम नाम की, ज़रा ज्योति जला के देख, आएगा आएगा, आएगा मेरा सांवरा, दिल से बुला के देख।।
हारे का साथी श्याम है, यारो का यार है, अहलावती का लाल ये, सुनता पुकार है, चरणों में बाबा श्याम के, दो आंसू बहा के देख, आएगा आएगा, आएगा मेरा सांवरा, दिल से बुला के देख।।
किस्मत के ताले खोलना, बाबा के हाथ है, एक तेरे कष्ट मेटना, पल भर की बात है, खुशियों से झोली भर देगा, तू झोली फैलाके देख, आएगा आएगा, आएगा मेरा सांवरा, दिल से बुला के देख।।
होगा असर दुआ मे तो, ये बोलेगी मूर्ति, जीवन मे जो होगी कमी, श्याम कर देगा पूर्ति, ‘नरसी’ अगर यकीं नहीं, तो आजमा के देख, आएगा आएगा, आएगा मेरा सांवरा, दिल से बुला के देख।।
दिल में तू श्याम नाम की, ज़रा ज्योति जला के देख, आएगा आएगा, आएगा मेरा सांवरा, दिल से बुला के देख।।
गायक एवं लेखक – नरेश ‘नरसी’ जी।
किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार, सच्ची सरकार तुम्हारी, सच्ची सरकार तुम्हारी, सच्ची सरकार, किस्मत वालो को मिलता है, श्याम तेरा दरबार।।
जो भी गया है, श्याम प्रभु के द्वार, पाया उसने, सांवलिये का प्यार, एक झलक, जिसको भी मिल जाये, महक उठे मन, बगिया खिल जाये खाली झोली जो लाये, खाली झोली जो लाये, भरता भण्डार, किस्मत वालो को मिलता है, श्याम तेरा दरबार।।
कलयुग में बस, एक सहारा है, खाटू वाला, श्याम हमारा है, चारों तरफ, दरबार की चर्चा है, हाथों हाथ ये, देता पर्चा है, ऐसा ये देव दयालु, ऐसा ये देव दयालु, है लखदातार, किस्मत वालो को मिलता है, श्याम तेरा दरबार।।
दुखड़े अपने, इन्हें सुना जाओ, ‘संजू’ श्याम, शरण में आ जाओ, बिगड़ी बातें, श्याम बनायेगा, जब भी पुकारो, दौड़ा आयेगा, पल भर की देर करे ना, पल भर की देर करे ना, ऐसा दिलदार, किस्मत वालो को मिलता है, श्याम तेरा दरबार।।
किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार, सच्ची सरकार तुम्हारी, सच्ची सरकार तुम्हारी, सच्ची सरकार, किस्मत वालो को मिलता है, श्याम तेरा दरबार।।
Did you like this article?

प्रेम, माधुर्य और भक्ति से भरे श्री कृष्ण के भजन लिरिक्स पढ़ें। कृष्ण भजन लिरिक्स के मधुर बोल, कान्हा की लीलाएँ, राधा-कृष्ण प्रेम और कृष्ण आराधना के पावन शब्द यहाँ पाएं।

मर्यादा, भक्ति और श्रद्धा से भरे श्री राम के भजन लिरिक्स पढ़ें। श्री राम भजन लिरिक्स के भावपूर्ण बोल, प्रभु राम की महिमा, राम भक्ति गीत और राम आराधना के पावन शब्द यहाँ पाएं।

श्रद्धा, ज्ञान और वैराग्य से भरे गुरुदेव के भजन लिरिक्स पढ़ें। गुरुदेव भजन लिरिक्स के भावपूर्ण बोल, गुरु महिमा, आत्मिक जागरण और गुरु आराधना के पावन शब्द यहाँ पाएं।