"भगवान के प्रेम में डूब जाएं, 'काली कमली वाला मेरा यार है' भजन पढ़ें और आनंद लें!"
ये भजन भगवान श्रीकृष्ण की करुणा, ममता और उनके दिव्य स्वरूप का गुणगान करता है। इसे सुनने और गाने से भक्तों के मन में भक्ति की गहराई बढ़ती है और आत्मा को शांति प्राप्त होती है। यह भजन जीवन की कठिनाइयों में धैर्य और विश्वास बनाए रखने में मदद करता है। काली कमली वाले की स्तुति से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है और ईश्वर के प्रति अटूट विश्वास प्रबल होता है।
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥
मन मोहन मैं तेरा दीवाना,
गाउँ बस अब यही तराना,
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
तु मेरा मैं तेरा प्यारे,
यह जीवन अब तेरे सहारे,
हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
तुझको अपना मान लिया है,
यह जीवन तेरे नाम किया है,
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥
Did you like this article?
Hariharan Bajarang Baan Lyrics: बजरंग बाण के सुंदर पाठ के साथ पाएं हनुमान जी की कृपा। पढ़ें Hariharan द्वारा गाए गए Bajarang Baan के लिरिक्स और करें भक्तिपूर्ण पाठ।
श्री राम स्तुति पढ़ें और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। भक्ति और शांति के लिए अभी पाठ करें
तूने मुझे बुलाया" एक भक्ति भजन है जो माता शेरावाली के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और प्रेम को अभिव्यक्त करता है। इस भजन में भक्त अपनी अरदास, विश्वास, और मां के बुलावे की भावना को समर्पित करते हैं, मानते हुए कि माता के आशीर्वाद से उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे।