
बाबा श्याम के आशीर्वाद से हर मुश्किल को आसान बनाएं, 'हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा' भजन पढ़ें!
भजन भगवान श्री कृष्ण के अवतार बाबा श्याम (श्री कृष्ण के बाल रूप) की महिमा का गुणगान करता है। यह भजन उन भक्तों के लिए है जो जीवन में कठिनाइयों और संकटों से जूझ रहे होते हैं, और भगवान श्याम के आशीर्वाद से उन्हें संबल और शांति प्राप्त होती है। इसे गाने से मन में विश्वास और आशा का संचार होता है, साथ ही नकारात्मक विचारों को दूर किया जाता है।
जपता फिरूं मैं नाम तुम्हारा,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,
तेरी सोणी सूरत पे दिल हूँ मैं हारा,
हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥
तेरी ही कृपा से बाबा,
चलता है जीवन मेरा,
दीन दुनिया छोड़ के बैठा,
मैं हूँ तेरा तू है मेरा,
खुद को भी मैंने तुझपे है वारा,
हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥
खाटू वाले शरण में अपनी,
भक्तों को बिठाये रखना,
चरणों की सेवा में बाबा,
हमको तुम लगाए रखना,
बिनती करे ये दास तुम्हारा,
हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥
जपता फिरूं मैं नाम तुम्हारा,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,
तेरी सोणी सूरत पे दिल हूँ मैं हारा,
हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥
Did you like this article?

प्रेम, माधुर्य और भक्ति से भरे श्री कृष्ण के भजन लिरिक्स पढ़ें। कृष्ण भजन लिरिक्स के मधुर बोल, कान्हा की लीलाएँ, राधा-कृष्ण प्रेम और कृष्ण आराधना के पावन शब्द यहाँ पाएं।

मर्यादा, भक्ति और श्रद्धा से भरे श्री राम के भजन लिरिक्स पढ़ें। श्री राम भजन लिरिक्स के भावपूर्ण बोल, प्रभु राम की महिमा, राम भक्ति गीत और राम आराधना के पावन शब्द यहाँ पाएं।

श्रद्धा, ज्ञान और वैराग्य से भरे गुरुदेव के भजन लिरिक्स पढ़ें। गुरुदेव भजन लिरिक्स के भावपूर्ण बोल, गुरु महिमा, आत्मिक जागरण और गुरु आराधना के पावन शब्द यहाँ पाएं।