शुभ अवसर पर भक्तिमय आनंद लें, 'घर घर बधाई बाजे रे देखो' भजन पढ़ें।
ये भजन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लासपूर्ण वर्णन करता है। यह भजन बताता है कि उनके आगमन से हर घर में आनंद और बधाई की गूंज सुनाई देती है। इसे गाने से भक्तों के हृदय में कृष्ण जन्म की दिव्यता और खुशी जागृत होती है। इस भजन के माध्यम से, भगवान की कृपा और जीवन में नई सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है।
घर घर बधाई बाजे रे देखो,
घर घर बधाई बाजे रे,
ढोलक नगाड़ा वाजे रे देखो,
ढोलक नगाड़ा वाजे रे
जन में अयोध्या में राम लला की,
माता कौशल्या खिलाये रे,
॥ घर घर बधाई बाजे रे देखो..॥
॥ जय श्री राम, जय श्री राम॥
सोने के पलना में झूले ललनवा,
चांदी की पहने पैजनियाँ,
झुन झुन बाजे पाओ में गुंगरु,
खुश है बड़ी सारी सखियाँ,
पीला पीताम्बर शोभा बडाये,
पहने कमर में कंधनियाँ,
॥ घर घर बधाई बाजे रे देखो..॥
॥ जय श्री राम, जय श्री राम॥
दसरथ के अंगना में ढोलक प्रभु जी,
भरत शत्रु लक्ष्मण जी,
माता सुमित्रा केकई कौशल्या,
गोदी खिलाये कभी चूमे जी,
संतो में महंतो को भोजन करवाए,
भर भर के दान लुटाये रे,
॥ घर घर बधाई बाजे रे देखो..॥
॥ जय श्री राम, जय श्री राम॥
विष्णु अवतारी राम जी हमार,
सबकी ही नैया तारे गे,
अब तो बचे ना पापी अधर्मी,
रावन को राम जी संहारे गये,
राम राम जो भोले की रीतू,
भव से ये पार उतारे गये,
घर घर बधाई बाजे रे देखो,
घर घर बधाई बाजे रे,
ढोलक नगाड़ा वाजे रे देखो,
ढोलक नगाड़ा वाजे रे
घर घर बधाई बाजे रे देखो,
घर घर बधाई बाजे रे,
ढोलक नगाड़ा वाजे रे देखो,
ढोलक नगाड़ा वाजे रे
Did you like this article?
"तेरी जय हो गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश की कृपा से हर बाधा को पार करें। भक्ति का अद्भुत अनुभव करें!"
"गौरी के पुत्र गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति लाएं। भक्ति का अनुभव करें!"
मेरे लाडले गणेश प्यारे, भजन में जब आप अपने प्रिय गणपति बप्पा का सुमिरन करते हैं, तो उनकी महिमा और कृपा का अनुभव होता है। इस भजन को सुनते हुए आपको गणेश जी का आशीर्वाद और स्नेह महसूस होगा, जो आपके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का संचार करेगा।