भगवान की कृपा से जीवन को संजीवनी दें, 'एक नजर कृपा की कर दो' भजन पढ़ें!
"एक नजर कृपा की कर दो" भजन भगवान से कृपा और आशीर्वाद की प्रार्थना करता है। इसे गाने और सुनने से मन में विश्वास, भक्ति और समर्पण की भावना प्रबल होती है। यह भजन हमें ईश्वर की अनुकंपा से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। भगवान की कृपा से जीवन के संकट दूर होते हैं और मन को शांति, संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
दासी की झोली भरदो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
तेरो पतित पावन है नाम,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
तेरे चरणों में जाऊ बलिहार,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
Did you like this article?
श्री राम स्तुति पढ़ें और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। भक्ति और शांति के लिए अभी पाठ करें
"तेरी जय हो गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश की कृपा से हर बाधा को पार करें। भक्ति का अद्भुत अनुभव करें!"
"गौरी के पुत्र गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति लाएं। भक्ति का अनुभव करें!"